प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान की दो दिन की यात्रा के बाद कल रात स्वदेश लौट आए। क्वाड शिखर सम्मेलन में श्री मोदी के अलावा अमरीका के राष्ट्रपति तथा जापान और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों ने भाग लिया। क्वाड नेताओं ने मुक्त, खुले और समावेशी हिंद- प्रशांत क्षेत्र तथा संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के प्रति साझा प्रतिबद्धता दोहरायी। उन्होंने हिंद- प्रशांत क्षेत्र और यूरोप में संघर्ष के घटनाक्रमों पर विचार-विमर्श किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने क्वाड शिखर सम्मेलन से अलग अमरीका के राष्ट्रपति जो. बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज़ और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं।
जापान यात्रा के पहले दिन सोमवार को श्री मोदी कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने समृद्धि के लिए हिंद- प्रशांत आर्थिक रूपरेखा के शुभारंभ अवसर में भाग लिया और तोक्यो में व्यापारी समुदाय के साथ बैठक की। श्री मोदी ने भारतवंशियों से भी बातचीत की। (Aabhar Air News)