भारत और संयुक्त अरब अमारात ने जलवायु परिवर्तन से जुडी गतिविधियों पर सहयोग बढ़ाने संबंधी एक ढांचा तैयार करने के उद्देश्य से एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव तथा संयुक्त अरब अमारात के पर्यावरण और उद्योग तथा उन्नत प्रौद्योगिकी मंत्री डॉक्टर सुलतान-अल-जबर ने कल नई दिल्ली में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। पेरिस समझौते को लागू करने की दिशा में यह एक और महत्वपूर्ण कदम है।
श्री यादव ने डॉक्टर सुलतान-अल-जबर के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की। इस दौरान जलवायु परिवर्तन, कॉप-28 की मेजबानी और अन्य संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि संयुक्त अरब अमारात की जलवायु परिवर्तन संबंधी गतिविधियों की सराहना की और भारत की प्रमुख जलवायु गतिविधियों को साझा किया। (Aabhar Air News)