अमरीकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा ने देश में अर्ध-स्वचालित हथियार खरीदने की आयु सीमा 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष करने के विधेयक को मंजूरी दे दी है। मीडिया की खबरों के अनुसार हथियारों की मैगजीन की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है जिसमें 15 से अधिक राउंड गोलियां होती हैं।
सदन ने 204 के मुकाबले 223 मतों से इस विधेयक को पारित किया।
इस विधेयक के संसद के ऊपरी सदन सीनेट की स्वीकृति के लिए भेजे जाने की संभावना नहीं है, जहां डेमोक्रेट और रिपब्लिकन सांसदों की संख्या पचास-पचास है। ऊपरी सदन में विधेयक को पारित कराने के लिए कम से कम साठ मतों की आवश्यकता है। अमरीका में गोलीबारी की घटनाओं के बाद यह कदम उठाया गया है। (Aabhar aIR nEWS)