वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि वर्तमान चुनौतियों के दौर में विश्व व्यापार संगठन को सबल संदेश देना होगा कि धनी और विकसित देश विकासशील और कम विकसित देशों की मदद के लिए आगे आयें।
जिनेवा में विश्व व्यापार संगठन के 12वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में जी-33 देशों की बैठक में श्री गोयल ने कहा कि विश्व व्यापार संगठन को गैर व्यापारिक मुद्दों को लेकर विकासशील देशों पर दबाव नहीं बनाना चाहिये। जलवायु परिवर्तन और स्त्री पुरूष समानता जैसे मुद्दे कानूनी रूप से अन्य अंतर सरकारी संगठनों के कार्यक्षेत्र में आते हैं।
श्री गोयल ने कहा कि भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पर्यावरणीय जीवन शैली के आह्वान पर बल देता है। यह जीवनशैली जलवायु परिवर्तन की रोकथाम और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने कहा कि विश्व व्यापार संगठन को व्यापार के लिए जन अनुकूल उपाय अपनाने चाहिए और ऐसे विकास पर बल देना चाहिए जिसकी प्रक्रिया स्पष्ट, पारदर्शी और समावेशी हो।
(Aabhar Air News)