भारत और क्यूबा के विदेश मंत्रालयों के बीच कल क्यूबा की राजधानी हवाना में दूसरे दौर की मंत्रणा हुई। भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में पूर्वी मामलों के सचिव सौरभ कुमार ने जबकि क्यूबा के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उप विदेश मंत्री सुश्री अनायंसी रोड्रिग्ज केमेजो ने किया।
दोनों पक्षों ने विकास साझेदारी परियोजनाओं, व्यापार और आर्थिक संबंधों तथा नवीकरणीय ऊर्जा, पारंपरिक चिकित्सा और योग, जैव प्रौद्योगिकी, कृषि, खेल, स्वास्थ्य, विज्ञान और प्राद्योगिकी, स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में सहयोग सहित द्विपक्षीय संबंधों के सभी मुद्दों की विस्तार से समीक्षा की गयी। दोनों पक्षों ने संयुक्त राष्ट्र में साझा हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने पर विचार विमर्श किया।
क्यूबा ने भारत से चावल की खरीद के लिए दस करोड़ यूरो के अल्पकालिक ऋण पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। क्यूबा की सरकार ने भारत की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक डाक टिकट भी जारी किया। (Aabhar Air News)