उत्तर अटलांटिक संधि संगठन-नाटो का सदस्य देश तुर्की संगठन में स्वीडन और फिनलैंड को शामिल करने पर सहमत हो गया है। तुर्की ने शुरू में इन देशों को संगठन में शामिल करने का विरोध किया था। नाटो ने एक बयान में कहा है कि तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप एर्दोआन, फिनलैंड के राष्ट्रपति सौली निनिस्टो और स्वीडन की प्रधानमंत्री मैग्डेलेना एंडर्सन के बीच इस मुद्दे पर स्पेन की राजधानी मैड्रिड में एक समझौता हुआ है।
नाटो प्रमुख जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने कहा है कि स्वीडन संदिग्ध उग्रवादियों के तुर्की प्रत्यापित किये जाने पर सहमत हो गया है। उन्होंने कहा कि स्वीडन और फिनलैंड तुर्की को हथियार बेचने पर लगा प्रतिबंध भी हटा लेंगे।
पूर्व में स्वीडन और फ़िनलैंड ने जनमत का सम्मान करते हुए और रूस के साथ सुरक्षा संबंधों को देखते हुए नाटो की सदस्यता नहीं ली थी। हालाँकि, फरवरी में यूक्रेन के खिलाफ रूस द्वारा सैन्य अभियान शुरू करने के बाद इस रूख में बदलाव आ गया। (Aabhar Air News)