अमरीका ने रूस से एस-400 मिसाइल प्रणाली खरीदने के लिए भारत पर अपने कड़े अधिनियम के तहत प्रतिबंध नहीं लगाने का फैसला किया है। इसे भारत के लिए एक बड़ी राहत माना जा रहा है। रूस से मिसाइल प्रणाली खरीदने के बाद अमरीकी प्रतिबंधों की आशंका थी लेकिन भारत को अपने खिलाफ इसके लागू नहीं होने का पूरा भरोसा था। अमरीका के हाउस ऑफ रिप्रेज़ेंटेटिव्ज़ ने प्रतिबंध अधिनियम के तहत कोई पाबंदी नहीं लगाने से संबंधित विधायी संशोधन पारित कर दिया। अमरीकी प्रतिनिधि सभा ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम में भारतीय मूल के सांसद रो खन्ना के संशोधन का अनुमोदन कर दिया। इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री रो खन्ना ने कहा कि इस कदम से भारत-अमरीका रक्षा साझेदारी और मजबूत होगी। (Aabhar Air News)