श्रीलंका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए कल होने वाले मतदान में कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, अनुरा कुमारा दिसानायक और दुल्लास अल्लाप्परुमा के बीच मुकाबला होगा। सदन के नेता दिनेश गुणवर्धने ने रानिल विक्रमसिंघे का प्रस्ताव रखा और उनके नाम का समर्थन मानुषा नानायकारा ने किया। दूसरी ओर, विपक्ष के नेता साजिथ प्रेमदासा ने मुकाबले से बाहर होने का फैसला किया है।
हालाँकि,यूनाईटेड नेशनल पार्टी के नेता रानिल विक्रमसिंघे की संसद सदस्य के रूप में नियुक्ति की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका को आज सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया। तीन-न्यायाधीशों की पीठ ने समय से पहले दायर की गई याचिका सहित कई कारणों को ध्यान में रखते हुए इस याचिका पर आगे बढ़ाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। (Aabhar Air News)