ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने कंजरवेटिव पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री पद के चुनाव के चौथे दौर के मतदान में भी बढ़त बनाए रखी है। पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के उत्तराधिकारी के लिये हो रहे चुनाव के इस दौर में ऋषि सुनक 118 वोटों से आगे रहे।
 
पूर्व रक्षा मंत्री पेनी मॉरडंट को 92, विदेश मंत्री लिज ट्रुस को 86 और सांसद केमी बेडनॉट को 59 वोट मिले। केमी बेडनॉट अब मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
कंजरवेटिव पार्टी के सांसद आज फिर मतदान करेंगे, जिसमें सबसे कम वोट पाने वाले सांसद फिर दौड़ से बाहर हो जाएंगे।
     
पांचवें दौर के मतदान के बाद मुकाबला देश के विभिन्न भागों में पार्टी मुख्यालयों द्वारा आयोजित होगा। कंजरवेटिव पार्टी के एक लाख 80 हजार सदस्य रन ऑफ वोट के जरिये अंतिम दो उम्मीदवारों में से विजेता को चुनेंगे। विजेता के नाम की घोषणा 5 सितंबर को की जाएगी। (Aabhar Air News)