श्रीलंका में आज नए राष्ट्रपति का चुनाव होगा। राष्ट्रपति पद के लिये रानिल विक्रम सिंघे, डुलास अलापेरुमा और अनुरा कुमारा दिशानायके के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। विपक्ष के नेता सजिथ प्रेमदासा ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है।
225 सदस्यों की संसद में सबसे अधिक मत पाने वाले उम्मीदवार को राष्ट्रपति के मौजूदा कार्यकाल के शेष भाग के लिए राष्ट्रपति नियुक्त किया जाएगा। राष्ट्रपति का वर्तमान कार्यकाल नवंबर में 2024 में समाप्त होना है।
प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों और श्रमिक संघों ने चेतावनी दी है कि राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम देखने के बाद वे अपने अगले कदम का फैसला करेंगे।
राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्ष के त्यागपत्र के बाद श्री लंका में राष्ट्रपति चुनाव कराया जा रहा है। हजारों प्रदर्शनकारियों के राष्ट्रपति के सरकारी निवास में घुसने के बाद गोताबाया राजपक्ष को पहले मालदीव और फिर सिंगापुर पलायन करना पड़ा था।
श्रीलंका अबतक के सर्वाधिक गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है। वहां आवश्यक वस्तुओं का भारी अभाव हो गया है। (Aabhar Air News)