रानिल विक्रमसिंघे आज श्रीलंका के संसद परिसर में राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। 225 सांसदों में से 223 सांसदों ने नए राष्‍ट्रपति का चुनाव करने के लिए मतदान किया जिनमें चार मत अवैध रहे। रानिल विक्रमसिंघे को 134 सांसदों का समर्थन मिला। वहीं श्रीलंका पोदुजन पेरामुना पार्टी के दुलास अलहापेरुमा को 82 वोट मिले और नेशनल पीपुल्‍स पावर के नेता अनुरा कुमारा दिसानायके को सिर्फ तीन वोट मिले। श्रीलंका में गंभीर आर्थिक संकट के बीच पिछले हफ्ते राष्‍ट्रपति पद से गोताबाया राजपक्ष के इस्‍तीफे के बाद कल संसद में नए राष्‍ट्रपति के लिए मतदान हुआ। (Aabhar Air News)