अमरीका ने शिनचियांग, तिब्बत औऱ चीन के अन्य क्षेत्रों में निरंतर मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए चीन की निंदा की है। अमरीका ने कहा है कि चीन अपने ही लोगों के विरूद्ध घृणित कार्रवाई कर रहा है। उसने कहा कि चीन को जिम्मेदार ठहराने के लिए वह अपने सहयोगियों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ निकटता से काम करने के लिए वचनबद्ध है। बुधवार को जारी शिनजियांग पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त की रिपोर्ट का स्वागत करते हुए अमरीकी राष्ट्रपति भवन की प्रेस सचिव करीन जीन-पियरे ने कहा कि चीन में मानवाधिकारों के विरुद्ध जारी अपराध औऱ नरसंहार से अमरीका की चिंता बढ़ गई है। गुरूवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा कि अमरीका इस महत्वपूर्ण रिपोर्ट का स्वागत करता है। इस रिपोर्ट में चीन की सरकार द्वारा वीगर और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के विरूद्ध घृणित व्यवहार की आधिकारिक पुष्टि की गई है।
जीन-पियरे ने कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति ने जी-7 समेत अपने सहयोगियों का समर्थन जुटाया हैं ताकि शिनजियांग को जबरन श्रम करवाने से मुक्त करके यहां सभी प्रकार की वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला सुनिश्चित की जा सके।

 (Aabhar Air News)