सुब्रतो कप अंतर्राष्‍ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता आज से शुरू हो रही है।  61वें टूर्नामेंट के मुकाबले राजधानी दिल्‍ली के चार स्‍थानों-डॉ० बी.आर.आम्‍बेडकर स्‍टेडियम, तेजस फुटबाल ग्राऊंड, सुब्रतो पार्क और जवाहर लाल नेहरू स्‍टेडियम में खेले जाएंगे। यह प्रतियोगिता अगले महीने की 13 तारीख तक चलेगी।
पहला मुकाबला आज शाम चार बजे एन.सी.सी. और चंडीगढ की टीमों के बीच होगा।
     
सुब्रतो कप स्‍कूल स्‍तर की वार्षिक फुटबाल प्रतियोगिता है। इसका उदघाटन 1960 में भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयरमार्शल सुब्रतो मुखर्जी ने किया था। कोविड प्रतिबंधों को हटाये जाने के बाद ये टूर्नामेंट फिर से शुरू हो रहा है। इस वर्ष प्रतियोगिता में 25 राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 92 स्‍कूल टीमें हिस्‍सा ले रही हैं। प्रतियोगिता के लिए तीन श्रेणियां बनाई गई हैं जिनमें लडकों की अंडर-14, अंडर-17 और बालिकाओं की अंडर-17 शामिल हैं। बांग्‍लादेश की एक टीम भी इस प्रतियोगिता में भाग ले रही है। (Aabhar Air News)