ब्रिटेन में भारतीय मूल की वकील सुएला ब्रेवरमैन को प्रधान मंत्री लिज़ ट्रस के नव निर्वाचित मंत्रिमडल में गृहमंत्री बनाया गया है। उन्होंने भारतीय मूल की अपनी सहयोगी प्रीति पटेल की जगह ली है।
सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी की सदस्य 42 वर्षीय सुएला ब्रेवरमैन ने बोरिस जॉनसन के नेतृत्व वाली पिछली सरकार में अटॉर्नी जनरल के रूप में काम किया था। हिन्दू तमिल मां उमा और पिता क्रिस्टी फर्नांडिस की बेटी सुएला ब्रेवरमैन बौद्ध मतावलंबी हैं। उन्होंने संसद में पद की शपथ बौद्धग्रंथ धम्मपद को साक्षी मानकर ली। पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की जगह लेने के दावेदारों में से वह एक थीं। लिज ट्रस सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी का नेता चुने जाने के बाद ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनी हैं। उन्हें 81 हजार 326 जबकि उनके प्रतिद्वंदी ऋषि सुनक को साठ हजार 399 मत मिले। (Aabhar Air News)