मिस्र के शहर शर्म अल-शेख में संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन कॉप-27 कल शुरू हुआ। विश्व मौसम विज्ञान संगठन- डब्लूएमओ ने कल एक रिपोर्ट में कहा कि 2015 से पहले के किसी भी वर्ष की तुलना में पिछले आठ वर्षों में पृथ्‍वी अधिक गर्म रही । संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुत्‍रेस ने कहा है कि इस समय कॉप 27 चल रहा है और पृथ्‍वी ग्रह बार-बार संकट की चेतावनी दे रहा है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 19वीं सदी के उत्तरार्ध से पृथ्वी का तापमान एक दशमलव एक डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा।


डब्‍लयू एम ओ के महासचिव पेटेरी तालास के अनुसार, वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड के मौजूदा स्तर को देखते हुए अभी यह संभावना नहीं है कि पृथ्‍वी के तापमान में एक दशमलव पांच डिग्री तक की वृद्धि हो सकती है। शिखर सम्मेलन में 120 से अधिक विश्व नेता भाग ले रहे हैं। इस सम्‍मेलन में जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए कार्य नीति पर विचार होगा।

 (Aabhar Air News)