जलवायु परिवर्तन आईपीसीसी अंतर सरकारी समूह की छठीं आकलन रिपोर्ट अगस्त में जारी की गई और इसमें चेतावनी दी गई कि अगर तत्काल और तेजी से ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में कटौती नहीं की गई तो तापमान एक दशमलव पांच डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा बढ़ जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया कि हिमालयी क्षेत्र में हिन्दूकुश में हिम का भंडार 21वीं शताब्दी की शुरूआत से ही घट रहा है और हिमखंडों का आकार 1970 के दशक के बाद से छोटा हो रहा है तथा भविष्य में भी घटेगा।


टेरी में पृथ्वी विज्ञान और जलवायु परिवर्तन की निदेशक सुरूचि भड़वाल ने आकाशवाणी के साथ एक विशेष साक्षात्‍कार में इस रिपोर्ट के बारे में में बताया।


पूरी भेंटवार्ता आज रात साढ़े दस बजे वर्ल्ड न्यूज कार्यक्रम में प्रसारित की जाएगी।