नेपाल में राजनीतिक स्थिरता प्रदान करने की चुनौती का सामना कर रही नई गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के लिए के.पी. शर्मा ओली को तीसरी बार नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। के.पी. शर्मा ओली (72) ने पुष्प कमल दहल प्रचंड का स्थान लिया है जो प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत हार गए थे जिसके बाद संविधान के अनुच्छेद 76 (2) के तहत नयी सरकार की प्रक्रिया का गठन हुआ। राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने के.पी. शर्मा ओली को कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-यूनिफाइड मार्क्सवादी लेनिनवादी (CPN-UML) -नेपाली कांग्रेस (NC) गठबंधन का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया।