केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि देश के किसी भी हिस्से में कोविड के नए वैरिएंट ओमीक्रान का कोई मामला सामने नहीं आया है। राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में श्री मांडविया ने कहा कि अब तक 14 देशों में नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि इस वायरस को भारत में प्रवेश करने से रोकने के लिए सभी एहतियाती उपाय किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि दूसरे देशों में ओमीक्रान की पुष्टि के मद्देनजर केंद्र सरकार ने दिशा निर्देश जारी किए है और हवाई अड्डों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए सक्षम है। प्रयोगशाला और अन्य सुविधाओं की बुनियादी ढांचे के साथ सरकार तैयार है।
स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में बताया कि हालांकि देश में कोविड की स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन इसका खतरा अभी भी बना हुआ है। उन्होंने दोहराया कि प्रधानमंत्री की अपील पर कोविड के फैलाव की रोकथाम के लिए कोविड के दिशा निर्देशों का अनुपालन किया जा रहा है। (Abhar Air News)