रक्षा मंत्री ने हाल ही में लोकसभा में एक वक्तव्य में बताया कि भारत अपनी जमीन का 1 इंच भी किसी को नहीं देगा उन्होंने बताया कि चीन के साथ लगातार वार्ता हो रही है, और निश्चित रूप से इससे पैंगोंग शो झील के आसपास के क्षेत्रों में शांति स्थापित करने में मदद मिलेगी | इसी में आगे बताते हुए रक्षा मंत्री जी ने कहा कि कि दोनों देश चरणबद्ध और समन्वित तरीके से पूर्वी लद्दाख में पीछे हटेंगे और पूर्व की स्थिति बहाल होगी |