लखनऊ मेट्रो रेलवे अपने डिब्बों को अल्ट्रावालयेट किरणों से सेनीटाइज करने वाली देश की पहली मेट्रो बन गई है। आकाशवाणी के लखनऊ संवाददाता ने खबर दी है कि उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को इसकी प्रेरणा न्यूयॉर्क मेट्रो से मिली।
इन किरणों से एक डिब्बे को सिर्फ आधे घंटे के अंदर सेनीटाइज किया जा सकता है। इस तरह से डिब्बों को सेनिटाइज करना काफी सस्ता भी है। अल्ट्रावालयेट किरणों से डिब्बे को सेनीटाइज कराने का खर्च सामान्य सोडियम हाइपोक्लोराइट से सेनीटाइज कराने से होने वाले खर्च की तुलना में चालीस गुणा कम है।
आभार- AIR