1980 के दशक में तमिलनाडु के दिवंगत मुख्यमंत्री एम.जी. रामचंद्रन के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल के शक्तिशाली मंत्रियों में से एक और मैटिनी-आइकन से राजनेता बने रामचंद्रन के करीबी सहयोगी आर.एम. वीरप्पन का 97 वर्ष की आयु में 9 अप्रैल को चेन्नई में निधन हो गया। वीरप्पन पूर्व मुख्यमंत्री एम.जी. रामचंद्रन के मंत्रिमंडल में मंत्री थे और वह दिवंगत मुख्यमंत्रियों जानकी रामचंद्रन और जे. जयललिता के मंत्रिमंडल में भी शामिल थे। 9 सितंबर, 1926 को पैदा हुए इस द्रविड़ नेता के द्रमुक के दिग्गज और पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के साथ भी अच्छे संबंध थे। उन्होंने अन्नाद्रमुक छोड़ने के बाद एम.जी.आर कषगम पार्टी का गठन किया।