#modi_rojgar_do शिक्षा में भ्रष्टाचार सबसे व्यापक मुद्दा है...
वर्तमान प्रतियोगी परीक्षाओं की कार्य प्रणाली एवं इन परीक्षाओं को आयोजित करने वाले विभिन्न जिम्मेदार आयोगों के गैर ज़िम्मेदार रवैये ने छात्रों एवं इस देश के भविष्य को अधर पर लटका रखा है,इस परीक्षा प्रणाली के खिलाफ देश भर में व्यापक #modi_Rojgar_do आंदोलन एक तीव्र गति पकड़ता जा है जिसमे देश भर के सभी शिक्षक एवं छात्र एक साथ एकजुट है, इस आंदोलन के तहत 25 Feb 2021 को 11:00 AM बजे सभी छात्रों द्वारा twitter पर #modi_rojgar_do का व्यापक अभियान चलाया जायेगा,और प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित इस ढुलमुल रवैये के खिलाफ एक तीव्र आवाज बुलंद की जाएगी जो समसामयिक परिदृश्य में सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता है...