नेपाल की पर्वतारोही और फोटो पत्रकार पूर्णिमा श्रेष्ठ ने एक ही मौसम में तीन बार दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली पहली व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया। पूर्णिमा ने पहली बार 12 मई को 8848.86 मीटर ऊंची चोटी को फतह किया था। इस अभियान का आयोजन करने वाले 'एट के एक्सपीडिशन' के अभियान निदेशक पेम्बा शेरपा ने बताया कि वह 19 मई को पासांग शेरपा के साथ फिर से शिखर पर पहुंची और 25 मई सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर तीसरी बार शिखर पर पहुंची। यह एवरेस्ट पर पूर्णिमा की चौथी चढ़ाई थी। उन्होंने 2018 में पहली बार एवरेस्ट की चढ़ाई की थी।