नैसकॉम के 29वें संस्करण का आयोजन 17 फरवरी से 19 फरवरी के बीच किया जाएगा | इस सम्मेलन में भारतीय प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से बैठक में भाग लेंगे | इस साल के आयोजन का विषय है- बेहतर सामान्यीकरण की ओर भविष्य निर्माण। इस आयोजन में 30 से ज्यादा देशों के एक हजार छह सौ प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। तीन दिन तक विचार-विमर्श के दौरान 30 से अधिक उत्पाद प्रदर्शित किये जाएंगे।