टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के चेयरमैन की भी भूमिका ग्रहण करेंगे, ऐसे समय में जब टाटा समूह की कंपनी ने सेमीकंडक्टर कारोबार में प्रवेश के लिए लगभग 14 अरब डॉलर का निवेश किया है। चंद्रशेखरन बनमाली अग्रवाल की जगह लेंगे जो पिछले कुछ वर्षों से इस पद पर हैं। चंद्रशेखरन पहले से टाटा समूह की कई प्रमुख कंपनियों के चेयरमैन हैं और जरूरी नियामकीय मंजूरी मिलने के बाद वह प्रभार संभालेंगे। टाटा संस के प्रमुख सहयोगी अग्रवाल ने हाल ही में समूह में सलाहकार की ग्रहण की है।