मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि इस महीने की चार और पांच तरीख को दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में तेज बारिश की संभावना है। अंडमान सागर के मध्‍य भाग और आस-पास के क्षेत्रों में बने कम दबाव के आज पश्चिम-उत्‍तर की ओर बढ़ने और कम दबाव का क्षेत्र बनने से अगले 24 घंटों के दौरान तूफान आने की संभावना है। इसके कारण कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के गांगेय जिलों में मूसलाधार वर्षा होने की संभावना है। मछुआरों को कहा गया है कि वे तीन से पांच दिसंबर के बीच समुद्र में न जाएं। मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि खराब मौसम के आने से पहले वे धान की फसल काट लें और उसे सुरक्षित भंडारों में रख लें।        (Aabhar Air News)