केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ० मनसुख मांडविया ने कहा है कि पिछले महीने की 28 तारीख तक स्वास्थ्य बीमा योजना के 17 करोड़ 20 लाख से अधिक लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं। एक प्रश्‍न के जवाब में श्री मांडविया ने बताया कि पैनल में शामिल करीब 24 हजार सरकारी और निजी स्वास्थ्य देखभाल प्रदाताओं के नेटवर्क के माध्यम से 28 हजार 863 करोड़ रुपये की लागत से दो करोड 49 लाख दाखिलों के लिए अधिकृत किया गया।
एक अन्य प्रश्न के जवाब में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने बताया कि देशभर में पिछले महीने की 29 तारीख तक म्यूकोर्मिकोसिस के 51 हजार 775 मामले आये। उन्होंने कहा कि केंद्र ने मरीजों के इलाज के लिए राज्यों को लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन-बी दवा की तीन लाख शीशियां उपलब्‍ध कराईं। (Aabhar Air News)