सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार देश में 35 बहुपयोगी लॉजिस्टिक्‍स पार्क बनाएगी। इन पर कुल 50 हजार करोड रुपए की लागत आने का अनुमान है। कल मुम्‍बई में राजमार्ग परिवहन और लॉजिस्टिक्‍स में निवेश अवसरों पर राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए श्री गडकरी ने कहा कि ये पार्क माल ढुलाई तथा वितरण और भंडारण सुविधाएं उपलब्‍ध करायेंगे। इसके अलावा इनसे सीमा शुल्‍क मंजूरी और प्रौद्योगिकी सेवाएं भी मिलेंगी। उन्‍होंने कहा कि उनका मंत्रालय अगले दो तीन वर्षों में सात लाख करोड मूल्‍य की बुनियादी ढांचा परियोजानाएं कार्यान्वित करेगा।  (Aabhar Air News)