वियतनाम की यात्रा पर गए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज हेई फॉन के होंगहा शिपयार्ड में  तीव्रगति की 12 रक्षक नौकाएं वियतनाम को सौंपी। भारत की ओर से रक्षा ऋण सहयोग के अन्‍तर्गत वियतनाम को दी गई ये नौकाएं 10 करोड़ डॉलर की राशि से निर्मित की गई हैं।


  इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि यह परियोजना, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की परिकल्‍पना के अनुरूप भारत की 'मेक इन इंडिया-मेक फॉर द वर्ल्‍ड' मिशन का एक सुनहरा उदाहरण है। उन्होंने जोर देकर कहा कि आत्‍मनिर्भर भारत के तहत भारत के रक्षा उद्योग की क्षमता निश्चित रूप से बढी है।

  रक्षा मंत्री ने वियतनाम को सहयोग बढा कर भारत के रक्षा उद्योग में बदलाव लाने में सहभागी बनने को कहा। उन्‍होंने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि यह परियोजना भविष्‍य में भारत और विएतनाम के बीच कई परियोजनाओं की प्रणेता बनेगी।


    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिन की वियतनाम यात्रा पर हैं। यात्रा के पहले दिन कल उन्‍होंने वियतनाम के रक्षा मंत्री जनरल फान वेन ग्‍यांग से द्विपक्षीय वार्ता की और संयुक्‍त दृष्टि-पत्र पर हस्‍ताक्षर किए। इसमें 2030 तक दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढाने की बात कही गई है। दोनों देशों के बीच आपसी हित में प्रक्रियाओं के सरल बनाने के समझौता ज्ञापन पर भी हस्‍ताक्षर हुए। श्री राज नाथ सिंह ने वियतनाम के राष्‍ट्रपति गुयेन जुआन फुक और प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन से भी मुलाकात की।

 (Aabhar Air News)