विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोविड-19 के मूल स्रोत के बारे में चीन से पर्याप्त जानकारी न मिलने के कारण नवीनतम छानबीन से किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंचा जा सकता। विश्व स्वास्थ्य संगठन की विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी उपलब्ध डेटा दर्शाते हैं कि नोवेल कोरोना वायरस चमगादड़ जैसे जीवों से आया। यही निष्कर्ष 2021 में संयुक्त राष्ट्र एजेंसी की पिछली छानबीन से भी मिला था।


चीन में दिसंबर 2019 में कोविड का पहला संक्रमण मिला था। चीन से पर्याप्त जानकारी नहीं मिलने का अर्थ है कि यह पक्की तौर पर मालूम करना संभव नहीं हो सका कि वायरस मनुष्यों में किस तरह पहुंचा। अभी भी यह संदेह बना हुआ है कि वायरस कैसे और कहां उत्पन्न हुआ।


वैज्ञानिकों का कहना है कि महामारी के मूल स्रोत का पता लगाना महत्वपूर्ण है, जिसके कारण दुनिया में कम से कम डेढ़ करोड़ लोगों की जान गई। (Aabhar Air News)