भारत के निर्वाचन आयोग ने कल देश के सोलहवें राष्ट्रपति के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कल नई दिल्ली में बताया कि मतदान 18 जुलाई को कराया जाएगा। इसके लिए अधिसूचना 15 जून को जारी की जाएगी और इस महीने की 29 तारीख तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। पर्चों की जांच 30 जून को होगी। मतों की गिनती 21 जुलाई को करायी जाएगी। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का कार्यकाल अगले महीने की 24 तारीख को समाप्त हो रहा है।
राष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है, जिसमें लोकसभा, राज्यसभा और राज्य विधानसभाओं के सदस्य शामिल होते हैं। इसमें दिल्ली और पुद्दुचेरी की विधानसभाओं के सदस्य भी शामिल हैं।
श्री राजीव कुमार ने कहा कि संविधान के अनुसार, चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के अनुसार गुप्त मतपत्र के जरिए कराया जाता है। (AaBHAR Air News)