प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात गौरव अभियान कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गुजरात जाएंगे। वह नवसारी जिले के जनजातीय क्षेत्र खुदवेल में साढ़े तीन हजार करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे।


श्री मोदी तापी, नवसारी और सूरत जिलों में 961 करोड़ रुपए लागत की 13 जलापूर्ति परियोजनाओं के लिए भूमिपूजन करेंगे।


वह नवसारी जिले में लगभग 542 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जाने वाले मेडिकल कॉलेज का भी भूमिपूजन करेंगे। इससे क्षेत्र के लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होंगी। श्री मोदी सूरत, नवसारी, वलसाड़ और तापी के निवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की आठ परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।


प्रधानमंत्री नवसारी में ए.एम.नायक स्वास्थ्य देखभाल परिसर और निराली मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। वह अहमदाबाद के बोपल में भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र के मुख्यालय का भी उद्घाटन करेंगे। (Aabhar Air News)