वित्त मंत्रालय का आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विशेष सप्ताह का आयोजन आज समाप्त हो जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन गोआ में समापन समारोह में शामिल होंगी। पणजी में एक कार्यक्रम में वित्त मंत्री राष्ट्रीय सीमा शुल्क और जी.एस.टी. संग्रहालय राष्ट्र को समर्पित करेंगी। इसके बाद जी.एस.टी. गैलरी का उद्घाटन होगा। इस अवसर पर धरोहर शीर्षक से एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की जाएगी।
केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने कहा है कि लोगों और बच्चों में जागरूकता पैदा करने तथा कर साक्षरता का प्रचार करने के प्रयास के तहत केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने कुछ मनोरंजक कार्यक्रम तैयार किए हैं। सुश्री सीतारामन इस श्रृंखला के अंतर्गत बोर्ड खेलों और थ्री डी पहेली का शुभारंभ करेंगी तथा कॉमिक पुस्तकों की शुरुआत करेंगी। वित्त मंत्रालय ने आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत छह से ग्यारह जून तक एक विशेष सप्ताह का आयोजन किया है। (Aabhar Air News)