प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि सरकार के अनेक सुधारों से व्‍यवसाय करना और सुगम हो गया है। श्री मोदी ने ट्वीटर पर कहा कि कई पुराने और अनुपयोगी कानूनों के कारण विकास में बाधा आ रही थी, इसलिए उन्‍हें हटा दिया गया। सुधार, कार्यप्रदर्शन और परिवर्तन के मंत्र के साथ भारत विश्‍व में सबसे तेजी से बढती अर्थव्‍यवस्‍था के रूप में उभरा है।

प्रधानमंत्री ने व्‍यवसाय करना सुगम बनाने के क्षेत्र में व्‍यापक समृद्धि के प्रसार तथा उद्यमिता को प्रोत्‍साहन देने के लिए पिछले आठ वर्ष में किए गए सुधारों का ब्‍यौरा दिया। उन्‍होंने माई गोव के ट्वीटर अकाउंट और अपनी वेबसाइट और नमो ऐप पर प्रदर्शित आलेख भी साझा किए। (Aabhar Air News)