प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि प्राचीन भारतीय परम्‍परा की अमूल्‍य देन है। उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में पूरा विश्व योग दिवस मनायेगा।


प्रधानमंत्री ने लोगों से योग दिवस में व्यापक भागीदारी करने और साथ ही योग को अपने दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आग्रह किया। उन्‍होंने कहा कि योग से अनेक लाभ हैं। यह हमें शारीरिक और मानसिक रूप से सबल बनाता है। आठवां अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा। (Aabhar Air News)