प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने देश की युवा शक्ति को नये भारत का आधार स्तम्‍भ बताया है। उन्‍होंने कहा कि पिछले आठ वर्ष में सरकार ने युवाओं को सशक्‍त बनाने के हरसंभव उपाय किये हैं।


  श्री मोदी ने कहा कि भारत की युवा शक्ति देश की सबसे बडी ताकत है और भारतीय युवा विभिन्‍न क्षेत्रों में उत्‍कृष्‍टता हासिल कर राष्‍ट्र की प्रगति में अमूल्य योगदान कर रहे हैं।


  श्री मोदी ने पिछले आठ वर्षों में युवाओं के विकास के लिए सरकार के प्रयासों का विवरण साझा किया। उन्होंने कहा कि आज उद्यमिता से लेकर खेलकूद तक - सभी क्षेत्र समाज के विभिन्‍न वर्ग के युवाओं की पहुंच में हैं।


    प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार ने युवाओं को अपनी पूरी क्षमता का उपयोग करने और अपने सपनों को साकार करने में सक्षम बनाया है। श्री मोदी ने कहा कि युवाओं के विकास के लिए हर जरूरी प्रयास किये गए हैं। इनमें नई शिक्षा नीति, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी और भारतीय प्रबंधन संस्‍थानों का विस्‍तार, नये स्‍टार्टअप उद्यम और यूनिकॉर्न तथा खेलो इंडिया केन्‍द्र जैसी पहल शामिल है। (Aabhar Air News)