कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में आज दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए। उनके साथ उनकी बहन और पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा भी थीं। श्री गांधी सैकड़ों कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं के साथ सत्याग्रह मार्च के बाद प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय पहुंचे।


  इससे पहले दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। कांग्रेस पार्टी के दो मुख्यमंत्री- अशोक गहलोत और भूपेश बघेल तथा पार्टी सांसदों, वरिष्‍ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय से लेकर प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय तक प्रदर्शन किया। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी है।


केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा है कि कांग्रेस नेता जांच एजेंसी पर खुलेआम दबाव बनाने के लिए सड़कों पर उतरे हैं क्योंकि उनका भ्रष्टाचार उजागर हो गया है। नई दिल्ली में आज संवाददाता सम्मेलन में उन्‍होंने कहा कि यह गांधी परिवार की संपत्ति की रक्षा करने का प्रयास है।


   नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी के खिलाफ प्रर्वतन निदेशालय की जांच से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी के प्रवक्ता इस पर प्रकाश डाल सकते हैं। (Aabhar Air News)