भारतीय नौसेना ने देश में बने दूसरे अत्‍या‍धुनिक विध्‍वंसक पोत मोरमुगांव का कल पहली बार समुद्र में परीक्षण किया। मड्गांव डॉक शिप बिल्‍डर्स लिमिटेड- द्वारा निर्मित इस पोत का नामकरण गोआ के बंदरगाह शहर के नाम पर किया गया है। मोरमुगांव का निर्माण सितम्‍बर 2016 में उस समय किया गया था जब मनोहर पर्रिकर रक्षामंत्री थे। भारतीय नौसेना ने आई एन एस मोरमुगांव को अगले वर्ष के मध्‍य में इसे विधिवत शुरू करने की योजना बनाई है। नौसेना ने एक महीने से भी कम समय पहले इसी श्रेणी के अन्‍य पोत आई एन एस विशाखापत्‍तनम का परीक्षण के लिए जलावतरण किया था। पिछले महीने चौथी पी-75 पनडुब्‍बी आई एन एस वेला को भी नौसेना में शामिल किया गया था। मोरमुगांव के समुद्री परीक्षण शुरू होना एम डी एस एल की अत्‍याधुनिक क्षमताओं का प्रमाण है। (Aabhar Air News)