प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के एक दिन के दौरे पर पहुंच रहे हैं। वह दोपहर पौने दो बजे पुणे के पास देहू में जगतगुरु श्रीसंत तुकाराम महाराज शिला मंदिर का उद्घाटन करेंगे। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि इस मंदिर के उद्घाटन का अवसर मिलने पर वे प्रफुल्लित हैं। श्री मोदी ने कहा कि वे संत तुकाराम के समाज की सेवा करने और वंचितों को सशक्‍त बनाने के प्रयास से काफी प्रेरित हुए हैं। 
वह पुणे के निकट देहू में आयोजित विभिन्‍न कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे। वारकरी संप्रदाय प्रधानमंत्री की देहू की इस यात्रा को लेकर काफी उत्साहित हैं।
 
श्री मोदी राजभवन में जलभूषण भवन और क्रांतिकारियों की गैलरी के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांद्रा कुर्ला परिसर में सबसे पुराने गुजराती समाचार पत्र 'मुंबई समाचार' के 'द्वि-शताब्दी महोत्सव' में भागीदारी भी करेंगे।
मुंबई यातायात पुलिस ने शहर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को ध्यान में रखते हुए प्रतिबंधों की घोषणा की है। बीकेसी कनेक्टर और कुर्ला रज्ज़ाक जंक्शन, एमटीएनएल जंक्शन, प्लेटिना जंक्शन, ट्राइडेंट जक्शंन के जरिए जिओ वर्ल्ड सेंटर तथा अमरीकी दूतावास की ओर जाने के लिए सभी वाहनों को प्रवेश अनुमति नहीं होगी। यह प्रतिबंध शाम चार बजे से रात आठ बजे तक प्रभावी रहेगा। (Aabhar Air News)