भारत के 16वें राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार 29 जून तक नामांकन भर सकते हैं। मतदान 18 जुलाई को होगा और मतगणना 21 जुलाई को की जाएगी। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है।
भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ विचार-विमर्श करने के लिए अधिकृत किया है।
हमारे संवाददाता ने ख़बर दी है कि राष्ट्रपति का चुनाव संविधान के अनुसार आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली से गुप्त मतदान के ज़रिए होगा। राष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचक मण्डल से होता है, जिसमें लोकसभा, राज्यसभा और राज्य विधानसभाओं के चुने गए प्रतिनिधि शामिल होते हैं। इसमें दिल्ली और पुद्दूचेरी विधानसभा भी शामिल हैं। राज्यसभा के महासचिव राष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी होंगे। मतदान संसद भवन और राज्य विधानसभाओं के परिसर में होगा। मतदाताओं की कुल संख्या चार हज़ार 809 है, जिसमें 776 सांसद और विधानसभाओं के चार हजार 33 सदस्य शामिल हैं। मतों का कुल मूल्य दस लाख 86 हजार 431 होगा। (Aabhar Air News)