हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला में आज से राज्‍यों के मुख्‍य सचिवों का पहला राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन शुरू हो रहा है। तीन दिवसीय सम्‍मेलन का उद्देश्‍य केन्‍द्र और राज्‍य सरकारों के बीच साझेदारी को और मजबूत बनाना है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी धर्मशाला क्रिकेट स्‍टेडियम में कल और परसों इस सम्‍मेलन में भाग लेंगे और इसकी अध्‍यक्षता करेंगे।
आज से शुरू होने वाले सम्‍मेलन में केंद्र सरकार, सभी राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों और डोमेन विशेषज्ञों का प्रतिनिधित्व करने वाले 200 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। सम्मेलन की अवधारणा और एजेंडा छह महीने की अवधि में 100 से अधिक दौर के विचार-विमर्श के बाद तैयार किया गया है। सम्मेलन में विस्तृत विचार-विमर्श के लिए तीन विषयों की पहचान की गई है जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति का कार्यान्वयन, शहरी शासन और फसल विविधीकरण और तिलहन, दलहन और अन्य कृषि-वस्तुओं में आत्मनिर्भरता प्राप्त करना। कांफ्रेंस में एक साझा विकास एजेंडे के विकास और कार्यान्वयन पर जोर दिया जाएगा और साथ ही लोगों की आकांक्षाओं को प्राप्त करने के लिए एकजुट कार्रवाई के लिए एक रोडमैप होगा। वहीं सम्मेलन के परिणाम पर बाद में नीति आयोग की शासित परिषद की बैठक में चर्चा की जाएगी, जिसमें उच्चतम स्तर पर व्यापक सहमति के साथ एक कार्य योजना को अंतिम रूप देने के लिए सभी राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के मुख्‍यमंत्री और प्रशासन मौजूद रहेंगे। (Aabhar Air News)