पाकिस्तान ने मुम्बई आतंकी हमलों को अंजाम देने में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी साजिद मीर को गिरफ्तार कर लिया है। पाकिस्तान में उसकी मौजूदगी से वर्षों से इनकार किया जा रहा था और उसके मारे जाने का दावा किया जा रहा था। एक दशक से भी अधिक समय से अमरीका और भारत को साजिद मीर की तलाश थी। 2008 में हुए मुम्बई आतंकी हमलों में छह अमरीकी सहित एक सौ 70 लोग मारे गए थे।
पाकिस्तान आतंकवाद के लिए धन मुहैया कराने पर निगरानी रखने वाली संस्था - वित्तीय कार्य बल की कार्रवाई से बचने के लिए साजिद मीर के वहां होने से लगातार इनकार कर रहा था। वित्तीय कार्य बल ने पाकिस्तान को अपनी ग्रे लिस्ट में रखा है। यह संस्था इस संबंध में दिशा-निर्देशों का अनुपालन नहीं करने वाले देशों पर निगरानी रखती है और उन्हें अलग-थलग करती है। (Aabhar Air News)