प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज़ के निमंत्रण पर जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए रविवार को जर्मनी के श्लास एलमू जाएंगे। नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने बताया कि भारत के अलावा जर्मनी ने अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, सेनेगल और दक्षिण अफ्रीका को भी शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया है। अपने प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री जी-7 देशों के नेताओं और मेहमान देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।


 (Aabhar Air News)विदेश सचिव ने कहा कि जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद श्री मोदी 28 जून को संयुक्त अरब अमारात भी जाएंगे। प्रधानमंत्री यूएई के पूर्व राष्ट्रपति और अबूधाबी के शासक शेख खलीफा बिन जायेद अल नहयान के निधन पर व्यक्तिगत रूप से संवेदना व्यक्त करेंगे। श्री क्वात्रा ने कहा कि शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नहयान के अबूधाबी का शासक और संयुक्त अरब अमारात का नया राष्ट्रपति बनने के बाद प्रधानमंत्री की उनके साथ यह पहली मुलाकात होगी।