आज सांख्यिकी दिवस है। इस वर्ष का विषय है- सतत विकास का आंकड़ा। केन्द्र सरकार वर्ष 2007 से प्रत्येक वर्ष 29 जून को सांख्यिकी दिवस मना रही है। यह दिवस दिवंगत प्रोफेसर प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। उन्होंने आर्थिक नियोजन और सांख्यिकी क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान किया है।
सांख्यिकी दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य सामाजिक आर्थिक योजना में सांख्यिकी की भूमिका तथा देश के विकास में नीति नियमन पर विशेष रूप से युवा पीढ़ी में जन-जागरूकता लाना है। (Aabhar Air News)