प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 35 लाख भारतीयों का ध्यान रखने, विशेषकर कोविड महामारी के दौरान उनकी देखभाल के लिए संयुक्त अरब अमारात के राष्ट्रपति का आभार व्यक्त किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कल अबूधाबी में संयुक्त अरब अमारात के राष्ट्रपति और अबूधाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नह्यान से मुलाकात की। द्विपक्षीय वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने व्यापक कार्यनीतिक साझेदारी और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
दोनों नेताओं के बीच 2019 के बाद यह पहली व्यक्तिगत बैठक थी। अगस्त 2019 में प्रधानमंत्री मोदी अबूधाबी गए थे।
प्रधानमंत्री की इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य पिछले महीने संयुक्त अरब अमारात के राष्ट्रपति और अबूधाबी के शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नह्यान के निधन पर व्यक्तिगत रूप से संवेदना प्रकट करना था। श्री मोदी ने शाही परिवार के सदस्यों से संवेदना व्यक्त की और शेख मोहम्मद बिन जायद अल नह्यान को राष्ट्रपति और अबूधाबी का शासक बनने पर बधाई दी।
18 फरवरी को वर्चुअल शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों देशों ने व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते पर हस्ताक्षर किया था, जो एक मई से लागू हो गया है। इस समझौते से दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा। दोनों देशों का द्विपक्षीय व्यापार 2021-22 में लगभग 72 अरब डॉलर था। संयुक्त अरब अमारात भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापार साझेदार और दूसरा सबसे बड़ा निर्यात लक्ष्य है। भारत में संयुक्त अरब अमारात का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पिछले कुछ वर्षों के दौरान लगातार बढ़ा है और इस समय 12 अरब डॉलर से अधिक है।
वर्चुअल सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं ने दृष्टिकोण वक्तव्य जारी किया था जिसमें व्यापार, निवेश, ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य, रक्षा, कौशल, शिक्षा, संस्कृति और लोगों के बीच संपर्क सहित विविध क्षेत्रों में आपसी सहयोग की रूपरेखा तय की गई है। दोनों नेताओं ने निकट मैत्री संबंधों के आधार पर इन क्षेत्रों में भागीदारी बढ़ने पर संतोष व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने शेख मोहम्मद बिन जायद अल नह्यान को भारत आने का निमंत्रण दिया।
प्रधानमंत्री संयुक्त अरब अमारात और जर्मनी की यात्रा संपन्न कर कल रात स्वदेश लौट आए। (Aabhar Air News)