महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज विधानसभा में प्रस्‍तावित विश्‍वास प्रस्‍ताव से पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।  यह निर्णय उच्चतम न्यायालय द्वारा राज्‍यपाल भगत सिंह कोशियारी के सदन में बहुमत-परीक्षण के फैसले पर रोक लगाने से इंकार करने के बाद आया है। श्री ठाकरे ने कल देर रात राज्‍यपाल को अपना इस्‍तीफा सौंपा।
मुख्यमंत्री के इस्तीफे के साथ, विधानसभा में आवश्‍यक संख्‍या बल कम होने के कारण महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार गिर गई।
फेसबुक लाइव के जरिए प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए श्री ठाकरे ने कहा कि वह विधान परिषद की सदस्यता भी छोड़ रहे हैं।