संसद का मॉनसूत्र इस महीने की 18 तारीख से शुरू होकर 12 अगस्‍त तक चलेगा। लोकसभा सचिवालय ने बताया है कि इस सत्र में कुल 18 बैठके होंगी।
 
राष्‍ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को और उपराष्‍ट्रपति पद का चुनाव 6 अगस्‍त को कराया जाएगा। दोनों की मतगणना संसद भवन परिसर में की जाएगी। नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति को 25 जुलाई को संसद भवन के केन्‍द्रीय कक्ष में शपथ दिलाई जाएगी। उपराष्‍ट्रपति 11 अगस्‍त को शपथ लेंगे।

 (Aabhar Air News)