रेलवे ने इस वर्ष जून महीने में साढे बारह करोड टन का अब तक का सर्वाधिक मासिक माल लदान दर्ज किया है। बढ़े हुए लदान में 2021 की इसी अवधि की तुलना में 11 दशमलव 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। रेल मंत्रालय ने कहा कि इस वृद्धि में एक करोड तीस लाख टन कोयले का बढ़ा हुआ लदान है। इसके बाद सिमेंट और अनाज के लदान में वृद्धि हुई है। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कुल माल लदान 2021-22 के 33 करोड 90 लाख टन की तुलना में 37 करोड 90 लाख टन से अधिक रहा है। (Aabhar Air News)