रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-डीआरडीओ ने ऑटोनोम्‍स फ्लाइंग टेक्‍नालॉजी डिमोंसट्रेटर की प्रथम सफल उड़ान संचालित की है। यह उड़ान कर्नाटक में चित्रदुर्ग में एरोनाटिकल टेस्‍ट रेंज में की गई।
इसके साथ ही भारत के गोपनीय मानवरहित कम्‍बेट एरियल व्‍हीकल-यूसीएवी का सफल परीक्षण कर एक उपलब्धि हासिल कर ली गई है। इसे स्‍टील्‍थ विंग फ्लाइट टेस्‍ट बेड- स्विफ्ट भी कहा जाता है। यह कार्यक्रम भारत के पांचवीं पीढी के स्‍टील्‍थ फाइटर एडवांस मीडियम कम्‍बेट एयरक्राफ्ट विकसित करने से संबंधित है।
यह उड़ान पूरी तरह से स्‍वचलित थी। विमान ने स्‍टीक उड़ान भरी तथा टेकऑफ और टचडाउन भलीभांति हुआ।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस सफल उड़ान के लिए डीआरडीओ को शुभकानाएं दी। उन्‍होंने कहा कि यह स्‍वचलित विमान निर्मित करने की दिशा में महत्‍वपूर्ण उपलब्धि है और इससे सैन्‍य प्रणाली के संदर्भ में आत्‍मनिर्भर भारत की दिशा में महत्‍वपूर्ण कदम बढा है। (Aabhar Air News)