राष्‍ट्रीय टीकाकरण अभियान के अंतर्गत देशभर में अब तक 137 करोड 67 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा कि कल 15 लाख 82 हजार से अधिक टीके लगाए गए। पिछले 24 घंटे के दौरान आठ हजार 77 रोगी स्‍वस्‍थ हुए हैं और स्‍वस्‍थ होने की दर 98 दशमलव तीन-नौ प्रतिशत हो गई है। अब तक तीन करोड 41 लाख 87 हजार से अधिक लोग कोविड से स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।

पिछले 24 घंटे के दौरान छह हजार पांच सौ 63 कोविड के नये रोगियों की पुष्टि हुई है। इस समय लगभग 82 हजार लोगों का उपचार चल रहा है जो कुल संक्रमित रोगियों का शून्‍य दशमलव दो-चार प्रतिशत है। यह पिछले मार्च के बाद सबसे कम है।
मंत्रालय ने कहा है कि पूरे देश में जांच क्षमता निरन्‍तर बढाई जा रही है। अब तक 66 करोड 51 लाख से अधिक कोविड जांच की जा चुकी है। (Aabhar Air News)